The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित: 90.49% छात्रों ने पास की परीक्षा, लड़कियों का रहा दबदबा

जयपुर (एकता): राजस्थान बोर्ड ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया। इस साल 90.49% छात्रों ने बोर्ड परीक्षा पास की। मीडिया सूत्रों के अनुसार शुक्रवार सानि 2 जून को नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी। जानकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 मार्च से लेकर 11 अप्रैल के बीच हुई थी। खास बात यह है कि इस साल बोर्ड आरबीएसई 10वीं की टॉपर्स लिस्ट 2023 की लिस्ट जारी नहीं करेगा। राजस्थान बोर्ड में लड़कों की तुलना में लड़कियों का दबदबा रहा। इस साल 89.78 फीसदी ही लड़के पास हुए।


धौलपुर के बसेड़ी के छात्र देशराज मिर्जापुर ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया। उसके 98.17 % मार्क्स आने से परिवार में खुशी का माहौल है। झुंझुनू जिले में भी छात्रों ने अपना दबदबा दिखाया है। झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे के रहने वाले छात्र इशांत सैनी ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। छात्रा रिया श्योराण ने 97.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। इन दोनों बच्चों का स्कूल में स्वागत किया गया।

Story You May Like